शातिर महिला चोर ने यूं चुराया बच्‍चा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

sudhanshu
Published on: 18 Aug 2018 6:06 PM IST
शातिर महिला चोर ने यूं चुराया बच्‍चा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
X

कानपुर: जिले के सेंट्रल स्‍टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे दंपति को चकमा देकर एक शातिर महिला चोर ने उनका बच्‍चा चुरा लिया। जिस औरत को वह भला इंसान समझ रहे थे, उसी ने उनके लाडले को उनसे छीन लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश तेज कर दी है। आरोपी महिला के फोटो को भी स्‍टेशन पर चस्‍पा कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित रमईपुर में रहने वाले बबलू आजाद पत्नी शायरा बानो के और एक साल के बच्चे हसन के साथ कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंचे थेl बबलू आजाद और शायरा बानो कटिहार जाने के लिए बीते शुक्रवार को सेन्ट्रल स्टेशन गए थेl प्लेट फार्म नंबर 7 पर दम्पति ट्रेन का इन्तजार कर रहे थेl सेन्ट्रल में भीषण गर्मी की वजह से बच्चा रो रहा थाl

तभी दम्पति के पास एक बच्चा चोर महिला पहुंची और उनसे मेल जोल बढ़ाने लगीl महिला शायरा बानो से कहने लगी बहुत ही प्यारा बच्चा है, गर्मी की वजह से रो रहा हैl फिर महिला कहने लगी यह भूखा है। इसके लिए बिस्कुट या कुछ खाने के लिए ले आओl बच्चे का पिता बबलू आजाद बच्चे को खाने के लिए बिस्कुट और पानी लेने के लिए चला गयाl बच्चा चोर महिला ने शायरा बानो से कहा कि मुझे बच्चे को दे दो तो इसको में गोद लेकर घुमा दूंl

बच्चा चोर महिला बच्चे को घुमाने के बहाने रफूचक्कर हो गयीl जब बबलू बिस्कुट लेकर आया तो उसे बच्चा नहीं दिखा तो उसने कहा कि हसन कहां हैl शायरा बानो ने कहा कि वो महिला बच्चे को टहला रही हैl लेकिन जब काफी देर तक महिला बच्चे को लेकर वापस नहीं लौटी तो उनको चिंता सताने लगीl उन्होंने बच्चे और महिला की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चलाl

जीआरपी ने दर्ज किया मामला

परेशान दम्पति जीआरपी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बतायाl इसके बाद जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला बच्चे को लेकर भागते हुए दिख रही थीl दम्पति की तहरीर पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैl

जीआरपी सब इन्स्पेक्टर मिथलेश यादव के मुताबिक दम्पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl बच्चा चोर महिला की तश्वीर को सेन्ट्रल स्टेशन पर चस्पा किया गया हैl उसकी तलाश की जा रही हैl जल्द ही उसे गिरफ्तार कर बच्चे को उसके चुंगल से छुड़ाया जायेगाl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!