TRENDING TAGS :
रेप पीड़ित छात्रा ने मोदी-योगी को लिखा खून से खत, पुलिस में मचा हडकंप
बाराबंकी : बाराबंकी के एक कॉलेज में एक साल पहले छात्रा के साथ उसी के सहपाठी द्वारा जबरन रेप की घटना में पुलिस की कोई ढिलाई नहीं है। बल्कि कोर्ट से आरोपियों ने स्टे आर्डर ले रखा है। इस बात का खुलासा आज बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने किया। हालांकि पीड़िता ने पुलिस पर दबाव के चलते कोई कार्यवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला एक साल बाद तब और तूल पकड़ लिया जब छात्रा ने अपने खून से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।
ये भी देखें : शराबी बाप ने 300 रुपये में किया बेटी की का सौदा, पुलिस वाले भी गैंगरेप में शामिल
बाराबंकी की नगर कोतवाली स्थित राम स्वरूप कॉलेज में लगभग एक साल पूर्व रायबरेली की रहने वाली एक छात्रा के साथ पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया था। छात्रा ने अपने साथ हुई बर्बरता की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की थी। लेकिन कॉलेज की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। मजबूरन छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा लंबे समय तक कोई कार्यवाई न करने से पीड़ित छात्रा के सब्र का बांध तब टूट गया, जब आरोपी युवक उसे धमकी देने लगा। इस पर छात्रा आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर शिकायत की। लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ। पीड़ित छात्रा ने यह आरोप लगाया था कि आरोपी युवक के पिता राजभवन में उच्च पद पर कार्यरत है। इसी का रसूख दिखा कर वह धमकीं देता है। इसी लिए कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।
छात्रा ने बताया कि पढ़ाई के नोट्स लेनदेन के साथ पहचान शुरू हुई थी। धीरे-धीरे यह पहचान दोस्ती में बदल गई। एक दिन आरोपी युवक ने लखनऊ में नशीली काफी पिलाकर उसके साथ बेहोशी की हालत में संबंध बनाया था। जिसके बाद उसकी इस करतूत की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की थी। लेकिन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे युवक का मनोबल बढ़ गया। एक दिन युवक ने कुछ जरूरी बात करने की बात कहकर छात्रा को अपने एक दोस्त के घर ले गया। जहां उसने दोस्त की मौजूदगी में उसके साथ फिर जबरन दुराचार किया। जिसकी शिकायत फिर कॉलेज से की। लेकिन कॉलेज ने कोई ध्यान नही दिया। क्योंकि आरोपी युवक के पिता का रसूख सब पर सिर चढ़ कर बोल रहा था।
आज जब पीड़ित छात्रा का खून से लिखा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सामने आया। तब एक बार फिर तहलका मच गया। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा से जब छात्रा के आरोप के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, पुलिस की तरफ से कोई ढिलाई नहीं है बल्कि आरोपियों ने कोर्ट से स्टे आर्डर ले रखा है।
पुलिस अफसर की बात मान भी लें, तो अब सवाल यह है कि मामूली से मामूली मामले में पुलिसकर्मी रातों रात आरोपी को गिरफ्तार कर लेते हैं। वहीँ इतने संगीन आरोप में पुलिस ने आरोपी को इतना समय कैसे दे दिया की वो स्टे आर्डर ले आया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


