सिगरेट के ऊपर बड़ी कार्यवाही, कस्टम्स ने कुछ ऐसा कर दिया

कस्टम्स लखनऊ की केंद्रीय टीम ने लगातार तीन दिनों की रेकी के बाद सिगरेट तस्करों के विरुद्ध एक अभूतपूर्व कार्यवाही की। 

Aditya Mishra
Published on: 29 April 2019 10:53 PM IST
सिगरेट के ऊपर बड़ी कार्यवाही, कस्टम्स ने कुछ ऐसा कर दिया
X

लखनऊ: कस्टम्स लखनऊ की केंद्रीय टीम ने लगातार तीन दिनों की रेकी के बाद सिगरेट तस्करों के विरुद्ध एक अभूतपूर्व कार्यवाही की।

सोमवार को लगभग 12 बजे के क़रीब चारबाग़ के पास स्थित पान दरीबा के गुरुनानक मार्केट में दो जगहों पर धावा बोल कर तस्करी कर लायी गई लगभग 50 लाख

रुपए मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की गई। इस सम्बंध में पकड़े गए मुख्य व्यक्ति से पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम दृष्ट्या में यह सिगरेट रेल के माध्यम से नॉर्थ-ईस्ट सीमा से लाई गई प्रतीत हो रही है।

इन विदेशी सिगरेट में दक्षिण कोरिया की एस लाइट , यूनाइटेड किंगडम की डानहिल , स्विट्ज़रलैंड की डेविड ऑफ़, दुबई की मोंड, इंडोनेशिया की ब्लैक और गुदंग गरम ब्राण्ड आदि मुख्य रूप ज़ब्त की गई गई।

कस्टम्स लखनऊ के कमिश्नर श्री वी॰ पी. शुक्ला के दिशानिर्देश पर की गई इस कार्यवाही का नेतृत्व डेप्युटी कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी द्वारा किया गया जिसमे निरीक्षक शिवम् बाजपेई का विशेष योगदान रहा।

पूरी कार्यवाही में अधीक्षक राजेश शर्मा , जगत सिंह राणा , पीयूष पांडेय निरीक्षक विरेंद्र कुमार , के. के. यादव , नागेन्द्र यादव , गौरव सिंह , कुलदीप शर्मा , आशीष थपलियल एवं शिवम् बाजपेई शामिल रहे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!