TRENDING TAGS :
मंदिर में घुसकर संत रविदास की प्रतिमा पर पोती कालिख, सांप्रदायिक तनाव
सहारनपुर: चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव घाटेडा स्थित मंदिर में घुसकर संत रविदास की प्रतिमा पर कालिख पोत दी गई। विरोध करने पर दूसरे संप्रदाय के चार आरोपियों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
एसपी सिटी संजय सिंह, एसडीएम सदर रामविलास यादव, सीओ सदर विष्णु चन्द गौतम समेत चार थानों की पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है। स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है। दलित समाज के लोगों ने आरोपियों को 24 घंटे में आरोपियों को अरेस्ट करने की चेतावानी दी है। उनका कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं करती है तो पूरे जिले से दलित समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
क्या है पूरा मामला
-चिलकाना क्षेत्र के गांव घाटेडा स्थित रविदास मंदिर में मनी कुमार मंदिर पुजारी हैं
-गुरुवार को मंदिर में लाउडस्पीकर शुरू करने के लिए वह मंदिर पहुंचे।
-उन्होंने देखा कि गांव के ही दूसरे समुदाय के चार व्यक्ति पहले से ही मंदिर में घुसे हैं।
-वे मंदिर में संत रविदास की प्रतिमा पर कालिख पोत रहे थे।
-मनी कुमार ने जब इसका विरोध किया तो चारों आरोपियों ने पुजारी के साथ मारपीट की और फरार हो गए।
-पुजारी ने पूरे मामले की जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्यक्ष व सचिव जगपाल को दी।
-धीरे धीरे ये बात आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई।
-ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर थाना चिलकाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
-मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस प्रशासन के हाथपांव फूल गए हैं।
-तुरंत चिलकाना और तीन अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
-एसपी सीटी संजय सिंह, एसडीएम सदर राम विलास यादव, सीओ सदर विष्णु चन्द गौतम व सीओ एलआईयू वीर भान सिंह भी मौके पर पहुंचे।
-उग्र दलितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया कराया गया है मौके पर पुलिस तैनात है।
आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरेेंं...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!