TRENDING TAGS :
बहराइच : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत कई झुलसे
बहराइच : शिवपुर बाजार में मंगलवार की दोपहर किराए की दुकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास की चार दुकानों में आग लग गई। धमाके की चपेट में आकर छात्र समेत चार लोग झुलस गए। इलाज के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल लेने के बाद घटना स्थल पर रवाना हो गए। विस्फोट केे बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी देखें : मालेगांव ब्लास्ट मामले में पुरोहित, प्रज्ञा समेत सात हत्या व साजिश में आरोपित
ये भी देखें : मुसलमान सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का करेगा स्वागत : मौलाना अरशद
ये भी देखें : राहुल ने पनामा मामले में गलती मानी, शिवराज के बेटे ने ठोंक दिया केस
खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर बाजार में केशवराम पाठक की दुकान स्थित है। दुकान में आरिफ किराए पर लेकर बिजली के सामानों की बिक्री का कार्य करता था। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में दीपावली को देखते हुए अवैध पटाखा बनाया जा रहा था। दोपहर में अचानक दुकान में विस्फोट हुआ। विस्फोट में अनीश, सद्दाम, नफीस व खुरचाली घायल हो गए हैं।
विस्फोट से बाजार में अफरातफरी मच गई। विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी। दुकान क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गई। बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए शिवपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विस्फोट से लगी आग को काबू करने के लिये दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान घायल नफीस की मौत हो गई। डॉक्टरों ने सद्दाम व खुरचाली की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मुकदमा दर्ज, होगी कार्रवाई
शिवपुर बाजार में हुई बम विस्फोट की घटना की सूचना मिलने पर डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से विस्फोट प्रकरण में मामला दर्ज कराया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!