TRENDING TAGS :
अश्लील MMS बनाना पड़ा युवक पर भारी, महिला ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या
एक युवक पर महिला का MMS बनाना इतना मंहगा पड़ेगा उसने कभी नहीं सोचा था। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गला रेत कर हत्या कर शव जँगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला सहित पाँच लोगो को हिरासत में लिया है।
मुज़फ्फरनगर: एक युवक पर महिला का MMS बनाना इतना मंहगा पड़ेगा उसने कभी नहीं सोचा था। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गला रेत कर हत्या कर शव जँगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला सहित पाँच लोगो को हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला
-मुज़फ्फरनगर के कोतवाली बुढाना के मोहल्ला मिर्दगान निवासी सलमान(22 )उर्फ़ मोनू चार दिन पहले अचानक गायब हो गया।
-परिजनों ने तलाश के बाद कोतवाली में गुमशुदी दर्ज करा दी ।
-पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर बुढाना में किराए पर रह रही मोनिका नाम की महिला को हिरासत में लिया।
-उससे पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि युवक ने महिला की कुछ समय पहले ब्लू फिल्म बना ली थी।
-इस बात से गुस्साई महिला ने अपने साथियों उसकी हत्या कर दी।जिनके नाम भी उसने पुलिस को बता दिए।
-पुलिस ने मृतक युवक का शव शोरम गाँव के जँगल से बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। -घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मृतक मोनू के आरोपी महिला मोनिका से कई महीनों से अवैध संबंध थे ।
-एक दिन मोनू ने महिला से शारीरिक संबंध बनाते समय मोनिका की अंतरंग वीडियो अपने मोबाइल से बना डाली । जिसके बाद वो अक्सर उसको धमकी देता था।
-इसी बात से परेशान महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


