TRENDING TAGS :
Bulandshahr Crime News: दबंग युवक को पीटता रहा, पुलिसकर्मी वीडियो बनाता रहा, देखें वीडियो
Bulandshahr Crime News: सदर तहसील परिसर में एक दबंग ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में युवक को लोहे की रॉड से बुरी पीटता रह
वायरल वीडियो की तस्वीर
Bulandshahr Crime News: सदर तहसील परिसर में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद एक दबंग (Dabang) ने पुलिसकर्मी (Police) की मौजूदगी में युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पिटई कर लहूलुहान कर दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वर्दीधारी युवक पीड़ित को बचाने के बजाय पिटाई का वीडियो बनाता रहा। पीड़ित युवक ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के सामने स्थित सदर तहसील में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक दबंग से विवाद हो गया। दबंग ने युवक पर गाली देने का आरोप लगाते हुए लोहे की रॉड से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान मौजूद एक पुलिसकर्मी ने न तो पीड़ित को ही बचना उचित समझा और न ही आरोपी को पकड़ना, बल्कि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद था, किंतु पुलिसकर्मी घटना का वीडियो बनाता रहा।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने दबंग आरोपी के खिलाफ तहरीर देने का दावा किया है। कोतवाली सिटी के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!