सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस

पति को बचाने के लिए आखिर पत्नी बीच में आ गई तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने माला के कपड़े फाड़ दिये और उसे चोटें आई हैं। इस दौरान दबंग पीडित के 32000 रुपये और चांदी की एक चेन भी लूट ले गए।

zafar
Published on: 1 May 2017 10:07 PM IST
सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस
X

सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस

आगरा: सोमवार को कलवारी ईंट मंडी में सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और उनके कपडे फाड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई के बजाय पुलिसकर्मी उसकी फोटो खींच कर लौट गये।

पति-पत्नी को दबंगों ने पीटा

हर दिन की तरह सोमवार सुबह कलवारी निवासी महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी माला के साथ मंडी में ईंट बेचने गया था।

मंडी में उसने किसी कस्टमर को सस्ते में ईंटें दे दीं, जिस पर वहां का दबंग ठेकेदार चिढ़ गया।

महेंद्र कस्टमर से पैसे लेकर जैसे ही वापस मंडी पहुंचा, वहां पहले से घात लगाये आरोपियों ने उसे दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान अपने पति को बचाने के लिए पत्नी माला दबंगों के हाथ पैर जोड़ती रही, लेकिन दबंगों ने अनसुना कर दिया।

पति को बचाने के लिए आखिर पत्नी बीच में आ गई तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया।

आरोप है कि दबंगों ने माला के कपड़े फाड़ दिये और उसे चोटें आई हैं।

इस दौरान दबंग पीडित के 32000 रुपये और चांदी की एक चेन भी लूट ले गए।

पीड़ित ने घटना की जानकारी थाने में देकर मदद की गुहार लगाई।

कार्रवाई नहीं

लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि पीड़ित और घटनास्थल के फोटो खींच कर चली गई।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ये दबंग पुलिस को महीना देते हैं, इसलिए पुलिस उसे न्याय नहीं दे रही है।

आगे स्लाइड्स में कुछ और फोटोज...

सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस

सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस

सस्ती ईंट बेचने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा, फोटो खींच कर चली गई पुलिस

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!