TRENDING TAGS :
Lucknow: लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर हमला, सब्जी वाले ने पुलिसकर्मी को बाट से मारा
Lucknow: पुलिस और सब्जी वाले की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस और सब्जी वाले के बीच मारपीट (फोटो: सोशल मीडिया)
लखनऊ: रविवार को चिनहट थाना के अंतर्गत आने वाली कामता चौकी के पास दो सिपाहियों को बुरी तरह से पीटा गया। इस हमले में एक सिपाही का सिर फूट गया, तो वहीं दूसरे को गंभीर चोटें लगी हैं। दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के चलते शासन द्वारा दुकानों के खुलने व बंद करने का एक निश्चित समय तय किया गया है। उसी के अनुरूप सभी कार्य हो रहे हैं।
मगर, जब एक सब्जी का ठेला हटवाने के लिए दो सिपाही पहुंचे, तो सब्जी वाले ने पुलिसकर्मियों पर ही अपने हाथ छोड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले पुलिस ने सब्जी वाले से ठेला हटाने के लिए कहा, लेकिन जब उसने आनाकानी की व बद्दतमीजी से बात करने लगा, तो पुलिस और ठेले वाले के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कहसुनी ने धीरे-धीरे मारपीट का रूप ले लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस का बयान
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


