TRENDING TAGS :
मेरठ के एक होटल में दिल्ली के अधिकारी ने खुदकुशी की
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज शाम दिल्ली में तैनात एक सरकारी अधिकारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। अधिकारी मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।
Breaking: पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लि भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी है। अधिकारी के कमरे से मिले पांच पेज के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक का नाम नवीन कुमार(39) निवासी करतार नगर,दिल्ली है। नवीन कुमार मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल करनैल सिंह में ठहरा हुआ था। यह होटल रोडवेज बस अड्डे के पास है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक दिल्ली पश्चिम में डीएम के यहां डीईओ के पद पर तैनात था।
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक के अनुसार थाना सदर बाजार पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है। परिवार वालों से पूछताछ के बाद ही खुदकुशी की असल वजह मालूम हो सकेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


