TRENDING TAGS :
शर्मनाक: पिता ने की इंसानियत की सारे हदें पार, बेटी संग किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है जो पिता के नाम पर कलंक है। दो दिन पहले 16 साल की बेटी ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके साथ पिता ने मौका पाते ही रेप की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने रेप पीङिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: DM से परेशान बिजली विभाग के अधिकारी, सामुहिक रूप से की तबादले की मांग
घटना थाना परौर क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली 16 साल की बेटी के साथ उसके सौतेले पिता ने घर के अंदर दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद पीङिता बदनामी के डर से किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी। जिस वक्त कलयुगी पिता ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर मे कोई नही था। लेकिन जब पीङिता की मां घर पहुची तो पीङिता ने अपने पिता की करतूत के बारे मां को बताया।
गुस्से मे आग बबूला मां बेटी को लेकर सीधा थाने पहुच गई और पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीङिता की तहरीर के आधार पर आरोपी कलयुगी पिता के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ अमर सिंह का कहना है कि बेटी ने पिता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!