TRENDING TAGS :
वीडियो वायरल: घर के सामने पार्किंग का किया विरोध, लाठी- डंडे से पीट-पीट कर किया घायल
गोरखपुर: घर के सामने पार्किंग करने का विरोध करना एक युवक को बुधवार को भारी पड़ गया। मामला इतना बढ़ गया कि उस पर दबंगों ने जानलेवा हमला करके बुरी तरह से घायल कर डाला। मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रमन छपरा गाँव का है। जहाँ बीते 23 जून को दबंगो द्वारा एक व्यक्ति की लाठी-रॉड से जमकर पिटाई की गई है। अब इसका वीडियो वायरल हुआ है, पीटने वाले में महिलाएं भी शामिल हैं।योगी राज में इस तरह की घटनाएं अब आम हो चली हैं। देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने इसमे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत पीड़ित व्यक्ति अरविंद सिंह का कहना है कि उसके बगल में पट्टीदार हैं। उनके घर कई तरह के लोगों का आना जाना बेवक्त लगा रहता है। वो सभी लोग अपनी गाड़ियां मेरे दरवाजे पर खड़ा करते थे। मेरे द्वारा मना किये जाने पर हमको पटक पटककर लाठी डंडो से जमकर पीटा गया है। इस मामले में पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही है।
इस पूरी घटना पर सदर सीओ सिटी सीताराम का कहना है कि घटना तीन दिन पुरानी है। जाँच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


