TRENDING TAGS :
अमेठी: बोलेरो सवार हमलावरों ने व्यापारी को जमकर पीटा, फायरिंग कर हुए फरार
एक मोबाइल शाप पर मामूली बातचीत में हमलावरों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। अब जांच में जुटी है पुलिस ।
शादी में फायरिंग (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
अमेठी: मुसाफिर खाना कस्बे के गांधी पार्क मैदान स्थित एक मोबाइल शाप पर मामूली बातचीत में दुकानदार की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद भागते हुए बोलेरो सवार युवकों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
थाना कोतवाली मुसाफिर खाना के गांधी पार्क मैदान में संतोष मोबाइल शाप पर सोमवार की सुबह दुकान खुलते ही बोलेरो सवार चार युवक आ धमके और मोबाइल में चिप लगाने को लेकर दूकानदार संतोष से उलझ गए। आरोप है कि बातचीत बढ़ने पर युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी साथ ही दूकान के काउंटर तोड़ दिए और दुकान के सामान भी फेंक दिया।
पुलिस जुटी जांच में
बवाल सुनकर आसपास के दूकानदार जबतक बीचबचाव के लिए आगे बढ़े ही थे तभी युवकों ने तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की जिससे कस्बे में दहशत फैल गई।घटना के बाद आरोपी युवक बोलेरो में बैठकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। पुलिस की मानें तो तीन आरोपियों की पहचान की गई है वहीं घायल दुकानदार का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!