TRENDING TAGS :
झांसी कोर्ट से पांच खूंखार कैदी लॉकअप तोड़कर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
झांसी: कोर्ट में पेशी पर आए पांच खूंखार कैदी बुधवार को लॉकअप तोड़कर भाग गए। पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को दी।
कचहरी के लॉकअप में थे बंद
झांसी जिला कारगार में बबीना थाने से होशियार सिंह, समथर थाना से अपहरण कांड का मुख्य आरोपी, बड़ागांव में हुए डबल मर्डर के आरोपी रिंकू अहिरवार और टोड़ी फतेहपुर के दो आरोपी जेल में बंद थे। सभी को पेशी के लिए बुधवार को पुलिस की निगरानी में झांसी कोर्ट लाया गया। यहां उन्हें कचहरी में बने लॉकअप में बंद कर दिया गया।
सलाखें काटकर भागे
पेशी के बाद वापस सभी को जेल भेज जाता उससे पहले ही पांचों कैदी ने सलाखें काटकर भाग निकले। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पैर-फूल गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी थाने की पुलिस और जेल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फरार कैदियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!