TRENDING TAGS :
ये कैसा अतिथि देवो भव? भारत घूमने आए फ्रेंच युवक से नकदी-पासपोर्ट लूटे
कानपुर : सरकार 'अतिथि देवो भव' के स्लोगन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के भले जो भी दावे करती हो लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। देश में आए दिन पर्यटकों के साथ बदसलूकी और अपराध के कई मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर से है।
भारत भ्रमण पर आए फ्रांस के एक नागरिक से रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने कार में बंधक बनाकर लूटपाट की। वारदात के बाद बदमाशों ने पीड़ित को हाइवे पर फेंक दिया। राहगीरों ने पीड़ित विदेशी नागरिक को पुलिस थाना पहुंचाया। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला ?
-फ्रांस का रहने वाला क्वेसिन माइकल एक माह पूर्व भारत दर्शन पर आया था।
-उनके साथ कई विदेशी नागरिक भी आए थे।
-माइकल ने बताया कि वह कानपुर के इस्कॉन, जेके मंदिर और यहां के इतिहास को समझने आया था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
-क्वेसिन माइकल को नौबस्ता से खाजुराव जाना था।
-नौबस्ता से एक वैन में वह बैठा, जिसमें तीन लोग पहले से मौजूद थे।
-हाइवे पर सुनसान जगह पाकर उन लोगों ने माइकल के साथ मारपीट की।
-इस दौरान बदमाशों ने उससे 58 सौ रुपए, 100 यूरो और क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित मोबाइल लूट लिया।
राहगीरों ने की मदद
-लूटपाट के बाद बदमाशों ने उसे घाटमपुर हाइवे पर फेंक भाग निकले।
-लूट का शिकार माइकल मदद के लिए सड़क पर चिल्लाता रहा।
-शोरगुल सुन राहगीरों ने उसे घाटमपुर थाने पहुंचाया।
-जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा आई आड़े
-फ्रेंच नागरिक को जब घाटमपुर कोतवाली पहुंचाया गया तो पुलिस कर्मियों को उसकी भाषा समझ नहीं आई।
-सभी एक-दूसरे की शक्ल देख रहे थे।
-वह अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन किसी के समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था।
-बाद में किसी तरह उससे बातचीत की गई तो लूट का मामला सामने आया।
-बाद में पुलिस उसे घटनास्थल पर भी ले गई।
क्या कहना है पुलिस का ?
इस बारे में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि विदेशी नागरिक का बयान दर्ज कर लिया गया है। विदेशी नागरिक से हुई लूटपाट के मामले की जानकारी अलाधिकारियों को दे दी गई है। फरार अज्ञात लुटेरों की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!