थाने में युवती से गैंगरेप पर महकमे में हड़कंप, थाना प्रभारी और दरोगा पर लगा आरोप

पीड़िता का आरोप है कि पहले गांव के दो लड़कों ने उसे 18 दिनों तक बंधक बना कर रेप किया। फिर 3 मार्च को पुलिस वालों ने उसे थाने बुलाया और 6 दिनों तक थाने में रख कर उसके साथ गैंग रेप किया।

zafar
Published on: 18 March 2017 6:51 PM IST
थाने में युवती से गैंगरेप पर महकमे में हड़कंप, थाना प्रभारी और दरोगा पर लगा आरोप
X

थाने में युवती से गैंगरेप पर महकमे में हड़कंप, थाना प्रभारी और दरोगा पर लगा आरोप

इलाहाबाद: खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है। एक युवती ने दो जिम्मेदार पुलिस वालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामला इलाहाबाद के मऊआइमा थाना क्षेत्र का है। युवती शनिवार को एसएसपी कार्यालय आई और इंसाफ की गुहार लगाई।

बंधक बना कर रेप

पुलिस वालों पर गैंगरेप के सनसनी खेज आरोप के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

पीड़ित युवती मऊआइमा के ही एक गांव की रहने वाली है।

पीड़िता का आरोप है कि पहले गांव के दो लड़के उसे फुसलाकर दिल्ली ले गए और 18 दिनों तक उसे बंधक बना कर रेप किया।

पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लड़कों को गिरफ्तार भी कर लिया।

लेकिन फिर 3 मार्च को पुलिस वालों ने उसे थाने बुलाया और 6 दिनों तक थाने में रख कर उसके साथ गैंग रेप किया।

रफा दफा करने का दबाव

आरोप है कि मऊआइमा थाना प्रभारी मनोज बघेल और एसआई जितेंद्र सिंह ने रेप किया।

आरोप यह भी है कि पीड़िता ने जब पूरे मामले की शिकायत एसपी गंगा पार से की तो उन्होंने पीड़िता को शांत रहने की सलाह दी।

पीड़िता ने यह भी कहा कि उसे 5000 रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया गया।

इस बीच पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वे पिछले एक महीने से इंसाफ के लिए आला पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं।

बेहद गरीब पीड़ित परिवार का कहना है कि दोषियों को सज़ा और उन्हें इंसाफ दिया जाए।

जांच जारी

मामले में एसपी गंगा पार मुन्नालाल का कहना है कि मामले में जांच की प्रक्रिया चल रही है।

दो लड़कों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस वालों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

थाने में युवती से गैंगरेप पर महकमे में हड़कंप, थाना प्रभारी और दरोगा पर लगा आरोप

थाने में युवती से गैंगरेप पर महकमे में हड़कंप, थाना प्रभारी और दरोगा पर लगा आरोप

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!