TRENDING TAGS :
शोहदा बोला- 'आई लव यू टू' कहो वरना जान से मार दूंगा, लड़की ने किया इंकार तो मार दी कुल्हाड़ी
कानपुर: शोहदा बोला 'अाई लव यू टू' कहो वर्ना जान से मार दूंगा। एक तरफ़ा प्यार में पागल एक सनकी आशिक ने यह कहते हुए युवती को दबोच लिया। लड़की ने जब उसे इंकार कर दिया तो आशिक उसे जबरन खेतों में खीचकर ले गया और रेप का प्रयास किया। नाकाम होने पर उसने युवती पर कुल्हाड़ी से दर्जनों वार किए। युवती का शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो आशिक भाग निकला।
क्या है पूरा मामला
-घाटमपुर थाना क्षेत्र के महानीपुर गांव में रहने वाले ब्रजकिशोर (काल्पनिक नाम) खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।
-परिवार में पत्नी शिव दुलारी (काल्पनिक नाम) दो बेटे रीतेश और मुकेश (काल्पनिक नाम) और पीड़िता स्नेहा (18) (काल्पनिक नाम) हैं।
-गांव में रहने वाले गज्जर का बेटा गुलेटर स्नेहा से एक तरफ़ा प्यार करता था।
-वह बीते कई माह से स्नेहा को परेशान कर रहा था और आते जाते उसके साथ छेड़खानी करता था।
-गुलेटर के चार भाई हैं और यह सभी गांव में दबंगई करते हैं।
-पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह बेटी शौच के लिए जा रही थी।
-प्राइमरी स्कूल के पास गुलेटर पहले से घात लगाकर बैठा था।
-जैसे ही बेटी वहां पर पहुंची तो गुलेटर उससे जबरन कहने लगा कि मुझसे प्यारा का इजहार करो वर्ना तुम्हे जान से मार दूंगा।
-जब स्नेहा ने इजहार करने से मना कर दिया तो आरोपी उसे खेतो में खींच कर ले गया।
-गुलेटर ने स्नेहा के साथ जबरन रेप का प्रयास किया, इस पर उसने शोर मचाया।
-गुस्साए आरोपी ने कुल्हाड़ी से स्नेहा पर कई वार किए।
-गुलेटर ने कुल्हाड़ी से सिर,हाथ,पैर,कंधे,सीने और चेहरे पर कई वार किए।
-स्नेहा खून से लथपथ हो गई शोर सुनकर जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी गुलेटर मौके से भाग निकला।
-ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
-पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घाटमपुर सीओ जीतेन्द्र कुमार के मुताबिक
-आरोपी की तलाश की जा रही है साथ ही लड़की को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा गया है।
-पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच की जा रही है।
पीडिता ने बताया कि
-जब मैं खेतों में काम के लिए जाती थी तो गुलेटर मुझे अक्सर छेड़ता था।
-वह मुझको मोबाइल देना चाहता था।
-वह कहता था कि यह मोबाइल ले लो और मुझसे बात किया करो।
-लेकिन मैंने उसकी एक बात नहीं मानी और उसकी शिकायत कर दी।
-वह लगातार दो माह से मुझे परेशान कर रहा था ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!