TRENDING TAGS :
गोरखपुर:जब पति ही निकला पत्नी का कातिल, तब जाने क्या हुआ?
पति ही निकला पत्नी का कातिल, सात जन्म निभाने वाला ही बन गया हत्यारा, जिंदगी की हिफाजत करने वाला जिंदगी को कर गया खामोश, जी हां एक पत्नी को उसके ही पति ने बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया
गोरखपुर। पति ही निकला पत्नी का कातिल, सात जन्म निभाने वाला ही बन गया हत्यारा, जिंदगी की हिफाजत करने वाला जिंदगी को कर गया खामोश, जी हां एक पत्नी को उसके ही पति ने बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिसिया पूछ ताछ में पुलिस को जब शक हुआ और पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चौकाने वाला नजारा सामने आया, और पति ही पत्नी का निकला कातिल।
यह भी पढ़ें,,, मोबाइल टावर के लिए बेसमेंट बनाते समय गढ्ढे में गिरे दो मजूदरों की मौत
जानिये पूरा मामला-
पीपीगंज पुलिस ने आखिरकार 4 महीने पहले 31 दिसम्बर की रात महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया, हत्यारा उस महिला का पति ही निकला, जो चार महीने तक पुलिस को नई-नई कहानी बनाकर उलझता रहा।
यह भी पढ़ें,,, एनआरसी प्रक्रिया पर मीडिया की खबरें परेशान करने वाली: न्यायालय
आज इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बीते 31 दिसम्बर की रात को कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के संत निरंकारी भवन परिसर में एक महिला की हत्या कर दी जाती है, सुबह जब पति थाने पहुचता है, और अपनी पत्नी की हत्या की सूचना देता है, और पुलिस को बताता है, कि 31 दिसम्बर हम और हमारी पत्नी अलाव ताप रहे थे, तभी तीन लोग गेट कूदकर अंदर आ गए, तीनो ने शराब पी रखी थी, और उन लोगो ने पहले मुझे मारा और मेरा हाथ पैर बाधकर मेरी पत्नी का रेप किया, फिर उसकी हत्या कर दी, इसी कहानी के आधार पर पुलिस को चार महीने तक गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिसिया जाच में महिला की हत्या के सारे शक पति पर ही जा रहे थे, आखिकार पुलिस ने जब पति के ऊपर अपना शिकंजा बढ़ाया, तो वह टूट गया, और अपनी पत्नी के हत्या को खुद स्वीकार किया, हत्या के पीछे जो वजह बताई, वह हैरान करने वाली थी, उसने बताया, कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, वह अत्यंत झगड़ालू किस्म की थी, मना करने के बाद वह नही मानती थी, जब मैं मजबूर हो गया, तब सोचा कि ऐसी औरत के साथ रहने से कोई फायदा नही है, घटना की रात उन दोनों में काफी झगड़ा हुआ था, इस दौरान हाथा पाई भी हुई इसी दौरान डंडे की चोट लगने से उसकी मौतो गयी।
यह भी पढ़ें,,, एनआरसी प्रक्रिया पर मीडिया की खबरें परेशान करने वाली: न्यायालय
जिस पत्नी को दुल्हन बना कर पति अपने घर लाया था, और उसके उम्र के सलामती का दम भरा था, आज उसी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, और पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जांच कर पति को दोषी पाते हुए उसे जेल भेज दिया है, अब ताह उम्र ये कातिल पति सलाखों के पीछे अपनी पत्नी के मौत के गुनाहों का सजा काटता नजर आएगा ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!