TRENDING TAGS :
RTO में ठेकेदारी को लेकर दो गुट भिड़े, जम कर चले लाठी-डंडे, खुलेआम होती रही फायरिंग
मुरादाबाद आरटीओ दफ्तर के बाहर ठेकेदारी को लेकर दो गुट भिड़ गए और उनमें खूब लाठी-डंडे चले। भगदड़ के बीच ही अचानक कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।
मुरादाबाद: ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर मुरादाबाद के आरटीओ ऑफिस के बाहर जम कर मारपीट और फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक दोनों गुट मौके से फरार हो गये। ये ठेका भारी वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाने के लिये दिया जाना है।
मुरादाबाद आरटीओ दफ्तर के बाहर ठेकेदारी को लेकर दो गुट भिड़ गए और उनमें खूब लाठी-डंडे चले। भगदड़ के बीच ही अचानक कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।
पुलिस आरटीओ दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करके अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने बतया कि वाहनों में लगने वाले फर्स्ट एड बॉक्स के लिए भारी भरकम रकम का ठेका दिया जाता है। इसी ठेके को लेने के लिए दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। अपराधियों की तलाश की जा रही है।
आगे स्लाइड्स में देखिये मारपीट और फायरिंग के फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!