TRENDING TAGS :
नाभा जेल ब्रेक कांड: शामली से अरेस्ट हुआ परमिंदर , जाने कैसे पकड़ा गया मास्टर माइंड
मेराठ : पंजाब के नाभा जेल ब्रेक मामले में यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। यूपी की शामली पुलिस ने इस केस के मास्टर माइंड परमिंदर नाम के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। परमिंदर डेढ़ महीने पहले नाभा जेल से फरार हो गया था। परमिंदर फोरचूनर कार से फरार होने की फिराक में था। लेकिन सभी जनपदों की नाकेबंदी कर उसे कार के अंदर से अरेस्ट कर लिया गया । उसके पास से बड़ी तादाद में हथियार और गाड़ियों के कई नंबर प्लेट बरामद की गए हैं। बता दें कि पटियाला की नाभा जेल से रविवार सुबह 1 आतंकी समेत 5 कैदी फरार हो गए थे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
प्रेस कांफ्रेंस में आईजी मेरठ जोन अजय आनंद ने बताया कि
-परमिंदर ने अपना अपराध कबूल लिया है।
-उसने बताया इस मामले में उसके अलावा हैरी और प्रेमा भी आतंकियों को भगाने में मददगार थे।
-जेल ब्रेक की खबर के बाद से ही उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया था।
-शक जाहिर किया जा रहा था कि आरोपी नेपाल के रास्ते देश से बाहर जा सकते हैं।
-बदमाश विक्की गोंडर के 10 साथी पुलिस की वर्दी में आए थे।
-बदमाश फायरिंग करते हुए जेल में घुसे और कैदियों को लेकर भाग गए।
-जेल से भागते वक़्त वहां पर एक ने ताला तोडा।
-ताला तोड़ने के बाद चारो गाड़ी अलग-अलग हो गई।
आगे की स्लाइड में कैसे भागे आरोपी...
-एक गाडी में परमिंदर और पांच लोग थे करनाल में बाकी 4 लोग तो उतर गए।
-परमिंदर से हथियार छुपाकर देहरादून भाग जाने की बात कहीं।
-परमिंदर करनाल पानीपत कैराना शामली के रास्ते देहरादून जा रहा था लेकिन शामली पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे रास्ते में ही पकड़ लिया गया।
-नभ जेल से कैदी और एक आतंकवादी के फरार होने की सूचना के बाद से ही पूरे मेरठ जोन को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
-ख़ास तौर से शामली जनपद को क्योंकि शामली की सीमा हरियाणा राज्य से मिली हुई है।
-इधर पुलिस को उसके चप्पे चप्पे की खबर मिल रही है।
-नाभा जेल से फरार सभी लोग दिल्ली हरियाणा और उत्तराखंड जा रहे थे।
-पकड़ा गया परमिंदर पहले भी जेल से फरार हो चूका है और फरारी के बाद से वह देहरादून के सहस्त्रधारा में एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
-उसके घरको खंगाला गया जहां से पुलिस को कुछ फ़र्ज़ी आईडी मिली है।
-पुलिस की माने तो पुलिस को कुछ और कई अहम् सुराग भी मिले है।
-जिनके आधार पर आगे भी जांच की जायेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!