TRENDING TAGS :
जालौन: गोद भराई की रस्म में हर्ष फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
जालौन में गोद भराई के दौरान एक युवक ने खुलेआम अवैध तमंचा से हर्ष फायरिंग की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Screenshot of viral video
जालौन: यूपी में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला जालौन में देखने को मिला। जहां गोद भराई के दौरान एक युवक द्वारा खुलेआम अवैध तमंचा से हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम निपनियां का है। जहां गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में जालौन कोतवाली के मोहल्ला दलालनपुर का रहने वाला वीर सिंह भी शिरकत करने आया था। जिसने गोद भराई के दौरान वहां सार्वजनिक स्थान पर अवैध तमंचे से खुलेआम फायरिंग की। जिससे कुछ देर के लिये सभी लोग सन्न रह गये। इसी दौरान किसी शख्स ने फायरिंग कर रहे वीर सिंह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा तत्काल एक्शन में आ गया और उन्होंने फायरिंग करने वाले शख्स को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि जनपद में किसी भी तरह की हर्ष फायरिंग पर रोक है इस शख्स द्वारा खुलेआम हर्ष फायरिंग की गई है जिसका वीडियो वायरल हुआ था और तत्काल इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!