Lucknow Crime News : बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया गया नामी हिस्ट्रीशीटर, दहल उठी राजधानी

Lucknow Crime News : राजधानी लखनऊ में कुछ दबंग लोगों ने सरेशाम एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गोलियों से भून दिया है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Shraddha
Published on: 11 Sept 2021 11:15 PM IST
सरेशाम हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया गया
X

 सरेशाम हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया गया

Lucknow Crime News : अभी अभी राजधानी लखनऊ में कुछ दबंग लोगों ने सरेशाम एक हिस्ट्रीशीटर (Historysheeter) अपराधी को गोलियों से भून दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है। यह सनसनीखेज वारदात राजधानी लखनऊ के थाना सआदतगंज इलाके के कैम्पवेल रोड पर घटित हुई है। हालाँकि हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून कर भाग रहे दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस सनसनीखेज घटना के बारे में बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवार राजधानी के कैम्पवेल रोड पर बाजपेयी पूड़ी भंडार के सामने एक दुकान पर अपने एक साथी के साथ समोसे खा रहा था। तभी आधा दर्जन बदमाश किस्म के युवक उसके पास आये और उसके शरीर को निशाना बनाकर उस पर गोलियों की बौछार करने लगे। इस गोली बारी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अन्नू अनवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की तत्काल किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी।


हिस्ट्रीशीटर बदमाश अन्नू अनवार ने मौके पर दम तोड़ दिया


एक युवक की सरेशाम बीच सड़क में हत्या की सूचना पर थाना सआदत गंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। इस बीच गोली मारकर मौके से फरार हो रहे हमलावरों में से दो लोगों को स्थानीय जनता ने घेर रखा था जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर मौजूद एडीसीपी वेस्ट ने बताया कि थाना सआदतगंज इलाके का तम्बाकू मंडी निवासी अन्नू उर्फ अनवार थाने का हिस्ट्रीशीटर था और शातिर किस्म का बदमाश था। शनिवार की रात वो करीब साढ़े आठ बजे किसी काम से कैम्पवेल रोड से कहीं जा रहा था। इस बीच वह अपने एक साथी के साथ समोसे की दुकान से समोसे खाने लगा।तभी पीछे से आये आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर गोलियों की बौछार करना शुरू कर दिया। एक गोली इस हिस्ट्रीशीटर के सिर में लगी है। इस हमले में शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अनवार मौके पर ही ढेर हो गया। एडीसीपी वेस्ट ने आशंका जताई है कि इस हिस्ट्रीशीटर की हत्या प्रोपर्टी के विवाद में की गई है।

Shraddha

Shraddha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!