Meerut Crime News: महिला का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के थाना जानी क्षेत्र के नंगला जमालपुर गांव में एक महिला का उसी के घर पर खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shweta
Published on: 25 Aug 2021 11:32 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के थाना जानी क्षेत्र के नंगला जमालपुर गांव में एक महिला का उसी के घर पर खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना जानी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जानी पुलिस के सूचना मिली थी कि नंगला जमालपुर गांव में ३२ वर्षीय अंजू का खून से लथपथ शव घर के भीतर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही इस्पेक्टर जानी संजय वर्मा मय फोर्स गांव पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक महिला अंजू के सिर में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की लेकिन वे कुछ भी जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति विकास को हिरासत में ले लिया है।

मूल रूप से गाजियाबाद जिले के मुरादनगर की रहने वाली अंजू की शादी करीब 12 साल पहले शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विकास निवासी नंगला जमालपुर के साथ हुई थी। मृतका अंज के दो बच्चे भी हैं। अंजू की मौत कैसे हुई है इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अंजू के पति विकास से पूछताछ कर रही है।

इस्पेक्टर जानी संजय वर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच में यह तय नही हो सका है कि अंजू ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शेष पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल,पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!