TRENDING TAGS :
Meerut Crime News: पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, निशानदेही पर बरामद हुईं आठ बाइकें, आरोपियों से पूछताछ जारी
Meerut Crime News: जिला पुलिस प्रवक्ता बताया कि मवाना पुलिस द्वारा मैरिज होम, हास्पिटल, सिनेमा हाल, बैक आदि के बाहर रैकी कर मोटरसाइकिल चोरी करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस की गिरफ्त ने शातिर चोर (फोटो:सोशल मीडिया)
Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जनपद की मवाना पुलिस ने रविवार को तीन बाइक चोर पकड़े हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से आठ बाइकें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता बताया कि मवाना पुलिस द्वारा मैरिज होम, हास्पिटल, सिनेमा हाल, बैक आदि के बाहर रैकी कर मोटरसाइकिल चोरी करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कस्बा मवाना में गश्त व चैकिंग के दौरान चौकी बस स्टैण्ड के पास भैसा रोड से रवि(27) पुत्र सुनील कुमार, अजय (19)पुत्र वीर सिंह व महताब(20) पुत्र तरीकत अली को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भैसा रोड पर एक टूटे हुये मकान से सात अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।
थाना प्रभारी मवाना विष्णु कौशिक के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से की गई पूछताछ में पता चला है कि उनकी निशादेही पर बरामद मोटरसाइकिल में से तीन मोटरसाइकिल कस्बा मवाना से चोरी व एक मोटरसाइकिल थाना साहिबाबाद क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल थाना पल्लवपुरम क्षेत्र व एक मोटरसाइकिल थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र व एक मोटरसाईकिल थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र से चोरी की गयी थी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो एक जनपद में एक घटना करके फरार हो जाते है व अन्य जनपद में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है । गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 547/2021 धारा 411/414/420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामगद बाइकों में एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन काला रंग, पांच मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस काला रंग, एक मोटरसाइकिल TVS APACHE RTR व एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!