Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
मेरठ : मुंडाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, शातिर लुटेरा शानू घायल
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की मुंडाली पुलिस की देर शाम बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश कोई घटना करने के उद्देश्य से समयपुर की तरफ गए है। इस सूचना पर एसओ मुंडाली ने समयपुर के रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी 2 बदमाश एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस पार्टी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया और समयपुर के जंगल में भागे।
[playlist type="video" ids="272914"]
पुलिस पार्टी ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वह मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश फायर करता हुआ गन्ने के खेत मे भाग गया। घायल बदमाश की पहचान शाहनूर उर्फ शानू पुत्र अबरार निवासी जिसौरा थाना मुंडाली के रूप में हुई है,जो एक शातिर किस्म का लुटेरा है।जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह एक बार पुलिस कस्टडी से भी भाग चुका है। घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।
[playlist type="video" ids="272915"]
[playlist type="video" ids="272916"]
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!