TRENDING TAGS :
विधायक पुत्र की दबंगई से लाचार पुलिस, थाने के लोगों ने लिखी तबादले के लिए चिट्ठी
एसओ अवनीश यादव ने बताया कि घटना को लेकर विधायक के नंबर से काल आई थी। सूचना पर वह पेट्रोल पंप पहुंचे थे तभी वहां विधायक पुत्र सचिन आ गए। उनके साथ 15-20 अन्य लोग थे। सचिन ने आते ही उस युवक को पीटना शुरू कर दिया।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही दबंगई की सत्ता का भी परिवर्तन भी हो गया है। अब तक जारी सपा की दबंगई की जगह अब भाजपा की दबंगई ने ले ली है। मामला भाजपा विधायक के बेटे का है, जो पुलिस के सामने ही एक युवक को उठा ले गया। इसकी दबंगई से लाचार थाने वालों ने एसपी से तबादले की गुहार लगाई है।
विधायक पुत्र की दबंगई
घटना निगोही थाना क्षेत्र की है, जहां से रोशन लाल वर्मा बीजेपी विधायक हैं।
विधायक के पेट्रोल पंप पर बीते बुधवार को किसी युवक का पेट्रोल पंप कर्मचारी से विवाद हो गया था।
एसओ अवनीश यादव ने बताया कि घटना को लेकर उनके फोन पर विधायक के नंबर से उनके गनर की काल आई थी।
सूचना मिलते ही वह पेट्रोल पंप पहुंचे थे तभी वहां विधायक पुत्र सचिन आ गए। उनके साथ 15-20 अन्य लोग थे।
एसओ के अनुसार हम उस युवक से पूछताछ कर रहे थे, तभी सचिन ने आते ही उस युवक को पीटना शुरू कर दिया।
मांगा तबादला
फिर विधायक पुत्र जबरन उस युवक को अपनी गाड़ी मे डालकर कहीं ले गए।
एसओ के अनुसार उन्होंने युवक को विधायक के बेटे के चंगुल से छुङाने की कोशिश की, लेकिन अकेले होने के कारण सफल नहीं हुए।
घटना के बाद थाने के सिपाहियों ने एसपी को पत्र लिख कर अपने तबादले की मांग की है, जबकि एसओ ने भी तबादले की इच्छा जताई है।
हालांकि, तबादले के पत्र में न तो इसके लिए कोई कारण बताय़ा गया है और न घटना की चर्चा की गई है।
बहरहाल, मामला नये नये सत्ता में आए दल के विधायक से जुङा होने के कारण पुलिस के आलाधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!