संकरी गली में लगे टॉवर से दहशत में लोग, डीएम से लगाई मदद की गुहार

sudhanshu
Published on: 2 Sept 2018 8:56 PM IST
संकरी गली में लगे टॉवर से दहशत में लोग, डीएम से लगाई मदद की गुहार
X

लखनऊ: राजधानी में मोबाइल कंपनियों के टॉवरों से गणेशगंज वार्ड नंबर 84 स्थित हरीनगर दुगावा के निवासी दहशत में हैं। आलम ये है कि स्‍थानीय लोगों के विरोध के बावजूद टॉवर लगाने का काम बदस्‍तूर जारी है। इसलिए यहां के लोगों ने अब जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से मदद मांगी है। हालांकि स्‍थानीय लोगों का कहना है कि डीएम से शिकायत के बावजूद अभी तक टॉवर लगना बंद नहीं हुआ है।

हो सकता है बड़ा हादसा

मृणालिनी ने बताया कि इन मोबाइल टॉवर को संकरी गलियों में मनमाने तरीके से जर्जर भवन पर लगाया जा रहा है। इस टॉवर से निकलने वाली खतरनाक किरणें जहां घातक सिद्ध होंगी, वहीं आंधी तूफान आने पर टावर गिरने से बड़ा हादसा होने का भी अंदेशा बना हुआ है।

बिना जांच मिली अनुमति पर लग रहा टॉवर

हरीनगर दुगावा में राजीव और राजू रस्‍तोगी अपने पुराने जर्जर मकान 149/102 की छत पर टावर लगवा रहे हैं। सवाल यह है कि जर्जर मकान और रिहायशी इलाके में टावर लगाने की अनुमति बिना जांच कैसे दे दी गई। इसलिए डीएम के अलावा सीएम योगी आदित्‍यनाथ, राज्‍यपाल रामनाईक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर आयुक्‍त और एसएसपी को शिकायती पत्र लिखकर इसे रोकने की मांग की गई है।

पुलिस नहीं कर रही मदद

मृणालिनी ने बताया कि हमने जब इस मामले की डीएम से शिकायत की थी तो आश्‍वासन मिला था कि अगले 7 दिनों तक कोई टावर नहीं लगेगा और मामले की जांच होगी। लेकिन अगले ही दिन फिर से टावर लगने का काम शुरू हो गया। पुलिस को जब फोन पर जानकारी दी गई तो वहां से कोई मदद नहीं मिली।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!