TRENDING TAGS :
वायरल वीडियो में नजर आने वाले चार शराबी जवान सस्पेंड
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कुछ पुलिस कर्मियों का थाने में शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी द्वारा चार जवानों को निलंबित कर दिया है।
[playlist type="video" ids="271470"]
ये भी देखें : पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सफल पिछड़े वर्ग के 580 अभ्यर्थियों के नाम वेबसाइट पर देने का निर्देश
मुरादाबाद में पिछले एक हफ्ते से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ वर्दीधारी पुलिसकर्मी शराब पीते हुए नजर आ रहे थे और वो भी थाने के अंदर बने कमरे में। यह वीडियो भी उनके किसी साथी द्वारा ही बनाया गया हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ पुलिस के आला अधिकारियों तक जा पहुंचा। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने चार सिपाहियों को अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया हैं। इसके साथ ही सबके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। थाने बैठकर शराब पीने का यह मामला सदर कोतवाली का बताया गया हैं।
ये भी देखें : एससी-एसटी एक्ट की धारा 14 की वैधता पर सुनवाई 19 सितंबर को
[playlist type="video" ids="271471"]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!