TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar: कातिल बीवी और उसके यार, पुलिस ने किया फाइनेंसर की मौत का खुलासा, सभी गिरफ्तार
Muzaffarnagar: पुलिस ने फाइनेंसर की हत्या मामले में पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिसके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए है।
पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी।
Muzaffarnagar: जनपद की पुलिस ने रविवार को एक क़ातिल पत्नी सहित 5 लोगो को गिरफ़्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किये है। दरअसल आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व भोपा थाना क्षेत्र (bhopa police station area) के मोरना गांव में एक फाइनेंसर प्रवीण की बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली ममारकर हत्या कर दी थी, जब वह शाम के समय बाजार में एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा था। उस समय घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी जांच शुरू कर दी थी।
पत्नी ने प्रेमी के साथ रची पति को मारने की थी साजिश
जानकारी के मुताबिक़ मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी ने अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साज़िश रची थी। जिसके लिए बाग़पत के बड़ौत निवासी एक बदमाश राजीव फौजी ने प्रवीण की हत्या के लिए भाड़े के तो शूटर दीपक और शुभम को हायर कराया था। जिन्हे हत्या के बाद एक एक लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। जिसके बाद अंकित उर्फ़ सन्नी और शेंकी उर्फ़ अमृत राठी ने 6 जुलाई को फाइनेंसर प्रवीण की रैकी कर हत्यारो को सूचना दी थी, जिस पर बाइक सवार इन शूटरों ने प्रवीण की गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक प्रवीण का पत्नी से पिछले करीब 2 सालों से विवाद चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे। मृतक लगातार अपनी संपत्ति बेचता जा रहा था, जिसका लगातार विरोध पत्नी के द्वारा किया जा रहा था।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड का आज खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी स्वीटी सहित रैकी करने वाले दोनों युवक अंकित उर्फ़ सन्नी और शेंकी उर्फ़ अमृत राठी सहित दोनों हत्यारे दीपक उर्फ़ हनुमान और शुभम पंडित उर्फ़ विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए है।
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया: SSP
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल (SSP Muzaffarnagar Vineet Jaiswal) ने बताया कि थाना भोपा पुलिस ने एसओजी एवं सर्विस लांस की संयुक्त कार्रवाई में एक हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!