विनय यादव हत्याकांड: BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 9 को आजीवन कारावास

aman
By aman
Published on: 6 Oct 2016 8:02 PM IST
विनय यादव हत्याकांड: BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 9 को आजीवन कारावास
X

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता विनय यादव के हत्या के आरोपी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित नौ लोगों को गुरुवार को डिस्ट्रिक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट सभी आरोपियों पर 30- 30 हजार रुपए के जुर्माने भी लगाए हैं। जुर्माना अदा न करने पर इन्हें दो-दो साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले दस लोगों ने सपा नेता विनय यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को सुबह से ही भारी पुलिस की तैनाती की गई थी। राजनैतिक दलों के नेता के भी मौजूद थे। कारण, विनय यादव हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला आना था।

ये भी पढ़ें ...सपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल बोले-QED का पार्टी में हुआ विलय

क्या है मामला?

-जैन नगर निवासी सपा के महासचिव विनय यादव की जमीन के विवाद में दो साल पहले हत्या कर दी गई थी।

-आरोप था कि इस हत्याकांड में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फ़तेह सिंह, उसके भाई निहाल सिंह सहित 8 अन्य लोग शामिल हैं।

-आरोपियों ने 25 मई 2014 को विनय यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।

-इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें ...मोदी के शेरों को नहीं संभाल पाए CM अखिलेश, ‘लायन सफारी’ को बना दिया ‘डियर सफारी’

हुआ था जमकर बवाल

-इस घटना पर उस वक्त जबर्दस्त हंगामा हुआ था।

-राज्य सरकार ने तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया था।

फैसला सुनते ही रो पड़े परिजन

-इस मामले में डिस्ट्रिक कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया।

-कोर्ट ने फतेह सिंह सहित 9 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

-सजा का ऐलान होते ही आरोपियों के परिजन रो पड़े।

-पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें ...UP के युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से जोड़ेगा FACEBOOK

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!