TRENDING TAGS :
सीएम सिटी गोरखपुर : इश्क की सजा में नाम लिख दी मौत
गोरखपुर : सीएम सिटी गोरखपुर के पिपराइच इलाके में आधी रात के बाद प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने घर से पकड़कर पेड़ से लटकाकर इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है, और गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।
क्या है मामला
जंगल छत्रधारी के ककरहिया टोला निवासी 20 वर्षीय रमेश लाला बाजार की युवती से करीब दो साल से प्रेम करता था। घरवाले जब शादी को तैयार नहीं हुए। तो एक महीने पहले दोनों घर से भाग गए। पिता ने पिपराइच थाने पर रमेश के खिलाफ बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था। करीब दस दिन बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। आपसी समझौता के बाद लड़के को छोड़ दिया गया। लेकिन दोनों के बीच प्यार चलता रहा और दोनों चोरी छिपे मिलते रहे।
रविवार की रात भी युवती ने फोन करके रमेश को मिलने के लिए घर पर बुलाया। यह जानकारी युवती के घरवालों को हो गई। उन्होंने रमेश को रंगेहाथ पकड़ लिया। घर में उसकी पिटाई करने के बाद दरवाजे पर आम के पेड़ में उल्टा बांध कर पिटाई करने लगे। युवक चीखता रहा लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया।
इस बीच युवती ने 100 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक पहुंची युवक अधमरा हो गया था। पुलिसवालों ने पेड़ से रस्सी खोल कर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही गांव में तनाव है। गांव 4 थानों की पुलिस लगाई गई।
इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि पुलिस ने युवती के  घर के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही मृतक के परिजनो का कहना है कि रमेश लड़की को छोड़ने गया था जिसको लड़की के परिजननो ने पकड़कर हत्या कर दी, पुलिस प्रेमिका के पक्ष की मदद कर रही है।
   Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


