TRENDING TAGS :
धर्म परिवर्तन कर निकाह करना पड़ा महंगा, पुलिस कस्टडी में भी पीटा
सहारनपुर : एक युवक को दूसरे समुदाय की युवती से धर्म परिवर्तन कर शादी करना महंगा पड़ गया। लड़की पक्ष ने पहले धोखे से लड़की को अपने कब्जे में कर लिया और फिर युवक को लड़की से मिलाने के बहाने बुला युवक की जबरदस्त धुनाई कर डाली। थाना सदर बाजार पुलिस युवक और तीन हमला आरोपियों को थाने ले आई।
ये भी देखें :जेल के अंदर कैदी की मौत, एक माह में दूसरा मामला ,जांच अभी चल रही
थाना सदर बाजार के पंतनगर निवासी राहुल का मोहल्ला छिपीयान में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि 3 माह पूर्व दोनों घर से फरार हो गए। लड़की पक्ष ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। प्रेमी युगल हाईकोर्ट पहुंच गया और निकाह कर अपनी शादी रजिस्टर्ड करा दी। हाईकोर्ट ने पुलिस को दोनों की सुरक्षा के आदेश भी दिए।
बताया जाता है कि इसके बाद युवक-युवती अपने अपने घर वापस लौट गए, जिसके बाद लड़की पक्ष ने इज्जत का वास्ता देकर घर से लड़की को रुखसत करने को कहा। इस युवक तैयार हो गया। राहुल का आरोप है कि इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़की को अपने कब्जे में कर लिया और दोबारा उससे मिलने भी नहीं दिया गया।
बुधवार दोपहर राहुल ने फोन पर लड़की के भाई से बात कराने को कहा तो लड़की के भाई ने मिलाने के बहाने कोर्ट रोड पर बुलवा लिया, जहां वह अपने एक दोस्त को बुर्का ओढा कर लाया था। राहुल ने उसे ही अपनी पत्नी समझा और जब उससे बात करने उसके पास गया तो लड़की के भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। तीनों जब राहुल को बुरी तरह पीट रहे थे उसी समय थाना सदर बाजार इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह उधर से निकले। पुलिस चारों को जीप में डाल थाने ले आई। जिसके बाद दोनों में समझौता के प्रयास शुरू हो गए।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि यदि दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कस्टडी में भी पीटा
तीनों हमलारोपी इतने गुस्से में थे कि जब उन्हें राहुल सहित पुलिस थाने पर उठा लाई और उन्हें कार्यालय में बिठाया गया तो पुलिस कर्मियों के सामने ही राहुल को तीनों ने फिर पीटना शुरु कर दिया। जिसके बाद कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों की अच्छी खैर-खबर ली और उन्हें हवालात में डाल दिया गया। वही पिटाई से घायल राहुल को रात मे ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!