शानदार: पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल, घायल को पहुंचाया अस्‍पताल, रूपयों से भरा पर्स भी किया वापस

sudhanshu
Published on: 19 Sept 2018 8:36 PM IST
शानदार: पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल, घायल को पहुंचाया अस्‍पताल, रूपयों से भरा पर्स भी किया वापस
X

हरदोई: जिले में यूपी पुलिस अक्सर अपनी विवादित छवि के कारण सुर्खियों में रहती हैं।मगर इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो पुलिस पर गर्व के भाव से भर देती है। यहां एक बेहोश युवक को सिपाहियों ने अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी ड्यूटी निभाई तो उसके पर्स को खोजकर उसमे रखे 20 हजार रुपये भी वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दोनों की पीठ थपथपाई और सिपाहियों को पुरस्‍कृत भी किया है।

ये है मामला

मामला हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर दो पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शाहाबाद कोतवाली के कांस्टेबल मनीष मिश्रा और कांस्टेबल मोहन सिंह गस्त में थे। तभी ग्राम उधरनपुर के पास एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला जिसको दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। उसका नाम पता मिलने पर उसके परिवारीजनो को बुलाया गया।

[playlist type="video" ids="273162"]

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!