चलती कार में करते थे भ्रूण लिंग की जांच, महिला डॉक्टर समेत तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने रिकॉर्ड सहित मौके पर मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन को कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद एक महिला चिकित्सक और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हरियाणा पुलिस ने एक मोबाइल नंबर के आधार पर एक आल्टो कार को कब्जे में लेकर स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र को घर दबोचा।

zafar
Published on: 25 Nov 2016 8:57 PM IST
चलती कार में करते थे भ्रूण लिंग की जांच, महिला डॉक्टर समेत तीन चढ़े पुलिस के हत्थे
X

चलती कार में करते थे भ्रूण लिंग की जांच, पुलिस के छापे में महिला समेत तीन गिरफ्तार

सहारनपुर: हरियाणा पुलिस ने कस्बे के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी चलती कार में ही महिला के पेट में पल रहे भ्रूण का परीक्षण करके बताते थे कि गर्भ में बालक है या बालिका।

पुलिस का छापा

-हरियाणा के टोहना फतेहाबाद पुलिस ने कोतवाली गंगोह पुलिस को साथ लेकर गंगोह के कालेज रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर छापा मारा।

-पुलिस ने रिकॉर्ड सहित मौके पर मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन को कब्जे में ले लिया।

-वहां मौजूद एक महिला चिकित्सक और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

-इस मामले में सीएचसी पर तैनात एक अन्य युवक का नाम भी सामने आया है।

हत्थे चढ़ा आरोपी

-पुलिस ने सीएचसी प्रभारी डा. अनवर अंसारी से भ्रूण लिंग परीक्षण व आरोपी के बारे पूछताछ की।

-डॉ़ अंसारी ने इस मामले में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।

-लेकिन हरियाणा पुलिस ने एक मोबाइल नंबर के आधार पर एक आल्टो कार को कब्जे में लेकर स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र को घर दबोचा।

-बताया जाता है कि आरोपी चलती कार में ही भ्रूण जांच काम कर लेते थे।

दर्ज है मुकदमा

-हरियाणा अपराध शाखा के इंस्पेक्टर प्रवीर कुमार के नेतृत्व में आई 8 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

-क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रवीर कुमार के अनुसार हरियाणा के थाना फतेहाबाद में 17 सितम्बर 2016 को एक महिला ने लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या के मामले में मुकदमा कायम कराया था।

-मामले में यूपी, हरियाणा और उतराखंड में चलने वाले इस अपराध का भड़ाफोड़ करते हुए कुछ लोगों को नामजद किया था।

-जांच के आधार पर हरियाणा पुलिस अब तक दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

-इसी कड़ी में गंगोह में चलने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी की कार्रवाई कर उक्त लोगों को हिरासत में लिया गया।

आगे स्लाइड में देखिए अन्य फोटो...

चलती कार में करते थे भ्रूण लिंग की जांच, पुलिस के छापे में महिला समेत तीन गिरफ्तार

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!