TRENDING TAGS :
पेशी पर आया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा
सोमवार को पुलिस मुल्जिम को पेशी के लिए गैंगस्टर की कोर्ट ले लाई थी। वापसी में जेल जाते समय शेरा सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला। कैदी के भाग जाने की सूचना पहुंची पुलिस ने कचेहरी से लेकर बस स्टैंड तक उसे छान मारा, लेकिन सूरज का पता नहीं चला।
कानपुर: गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए आया कैदी सूरज उर्फ शेरा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कैदी की तलाश शुरू की। लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
कैदी हुआ फरार
पेशी पर लाये जाने वाले कैदियों को लेकर पुलिस की लापरवाही एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है।
किदवई नगर निवासी सूरज उर्फ शेरा चोरी और लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है।
इसी के चलते कलक्टरगंज पुलिस ने शेरा को मई 2016 में गैंगस्टर में निरुद्ध कर जेल भेजा था।
सोमवार को उसे पेशी के लिए गैंगस्टर की कोर्ट ले जाया गया था।
पेशी के बाद वापसी में जेल जाते समय शेरा सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला।
कैदी के भाग जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कचेहरी से लेकर बस स्टैंड तक उसे छान मारा, लेकिन सूरज का पता नहीं चला।
पुलिसकर्मियों पर होगा मुकदमा
एसपी पूर्वी ने बताया कि सूरज उर्फ शेरा को चार सिपाही पेशी पर लेकर गए थे।
जो सिपाही मुल्जिम को लेकर गए थे उन पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच की जाएगी
एसपी ने कहा कि फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जाएगी।
बता दें, कि कानपुर में कैदी के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है।
आगे की स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!