रायबरेलीः अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया हमला, रास्ते में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के जिले रायबरेली का है।

Narendra Singh
Newstrack Narendra SinghPublished By Shweta
Published on: 20 May 2021 11:10 PM IST
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
X

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के जिले रायबरेली का है। जहां घर जा रहे युवक को पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने सरिया और डंडो से हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक को मृत समझकर हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बता दें कि बछरावां थाना क्षेत्र के सेंहगो पूरब गांव निवासी बाबू सिंह 26 पुत्र गिरजा शंकर गुरुवार की दोपहर खाना खाकर बाहर टहलने निकला था। तभी पड़ोस के रहने वाले प्रमोद कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार, सुमित कुमार ने पीछे से सर पर सरिया लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई से घायल युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। खून से सड़क लाल हो गई।

गौरतलब है कि हमलावरों ने समझा कि युवक ने दम तोड़ दिया है और वह मौके से भाग निकले। जानकारी होने पर परिजनों व मोहल्ले वासियों ने गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाना चाहा। लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण डॉक्टर कुछ भी कर पाने में असफल रहा। और उसने तुरंत लखनऊ ले जाने की सलाह दी।

घटनास्थल पर भीड़

परिजन घायल युवक को सीधे लखनऊ ले जा रहे थे । किंतु युवक ने चुरूआ मंदिर के निकट ही दम तोड़ दिया । घटना के पीछे 3 वर्ष पुराना एक आशनाई का मामला बताया जा रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा और जो भी आरोपी होंगे वह बच नहीं पाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!