TRENDING TAGS :
हाय रे यूपी ! जब मंत्री का परिवार सुरक्षित नहीं हम क्या खाक होंगे
कानपुर: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के चचेरे भाई से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी हैl इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस ने आनन-फानन में तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जाँच शुरू कर दी हैl मंत्री सतीश महाना के चचेरे भाई का ज्वैलरी का शो रूम है और वो सर्राफा व्यापार मंडल के महामन्त्री भी हैंl एक लाख रुपये खाते में नहीं डालने पर जान से मारने की धमकी मिली हैl
व्हाट्सएप पर भेजा अकाउंट नंबर
चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाले चेतन महाना कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के चचेरे भाई हैंl चकेरी में उनका सुनिधि ज्वैलर्स के नाम से शो रूम है, चेतन के पास बीते 18 जुलाई को को एक नंबर से फोन आया थाl जिसमें रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने एक लाख रुपये खाते में डालने को कहा और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे दीl फोन कटने के बाद उनके व्हाट्सएप पर एक अकाउंट नंबर भी भेजा गया।
पहले लगा मजाक, बाद में दी तहरीर
चेतन ने बताया कि जब पहली बार मेरे पास फोन आया तो मैंने सोचा कोई मजाक कर रहा हैl मैंने इसे नजरंदाज कर दिया, इसके बाद दूसरे दिन फोन आया कि तुमने खाते में एक लाख रुपये नहीं डाले हैं। ऐसा लगता है तुमको जिन्दगी से प्यार नहीं है। बहुत छोटी रकम तुमसे मांगी गयी है, जिन्दगी की सलामती चाहते हो तो रुपये दे दोl तब मैंने यह बात अपने भाई सतीश महाना को बताया तो उन्होंने कहा कि इस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दोl इ सके बाद चकेरी थाने में तहरीर दे दोl
उन्होंने बताया कि मैंने चकेरी थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो उपलब्ध करा दिया हैl अब पुलिस अपने ढंग से कार्यवाई कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शायद जिसने रंगदारी मांगी है उसे नहीं पता है कि मैं कौन हूँ, उसने सोचा कोई ज्वैलर्स है, उससे डरा धमका कर रुपये वसूल लिए जायेंगेl
मंत्री बोले- पुलिस कर रही जांच
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के मुताबिक इस तरह के कॉल कई लोगों के पास आये हैंl पुलिस को इसकी जाँच करनी चाहिए और उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिएl वहीं चकेरी इन्स्पेक्टर अजय सेठ के मुताबिक एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थीl मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जाँच की जा रही है।
शहर में रंगदारी के कई मामले
ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में 11 जुलाई को भाजुयुमो कार्यकर्ता ने एक शिशिर अग्रवाल नाम के व्यवसायी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीl पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदीप बाजपाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाl
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव से अतुल चंदेल ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीl रंगदारी मांगने वाले अतुल चंदेल के भाई लिटिल चंदेल का 2012 में एन्काउंटर हुआ था। बर्रा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी घनश्याम से जेल के अन्दर से 2 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गयी थीl
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!