Sitapur Crime News: 25 हजार के इनामिया बदमाश रंजीत गिरफ्तार, 315 बोर का तमंचा बरामद

Sitapur Crime News: क्राइम ब्रांच व महमूदाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामिया बदमाश रंजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Chitra Singh
Published on: 1 July 2021 10:43 PM IST
Ranjit arrested
X

पुलिस-बदमाश रंजित 

Sitapur Crime News: यूपी के सीतापुर में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) व महमूदाबाद थाना पुलिस (Mahmudabad Police) की संयुक्त टीम ने 4 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश रंजीत (Ranjit) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता उस समय लगी, जब बदमाश रंजीत नहर कॉलोनी गोदाम के खंडहर में छिपा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक यह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। रंजीत पर हत्या के प्रयास व मारपीट के मुकदमे 9 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें यह 6 मामलो में वांछित चल रहा था। पुलिस ने रंजीत के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।

सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद का कहना है कि पकड़े गए बदमाश रंजीत पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। 6 मुकदमे में यह वांछित चल रहा था। इसके तीन साथियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। यह एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का गिरोह है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!