TRENDING TAGS :
1 लाख रुपए देकर इंजीनियर लाया दूसरी दुल्हन, हत्या कर लूट ले गई सामान
आगरा: पहली पत्नी को तलाक देने के बाद अपने दिव्यांग बेटे के साथ रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर निर्मल सिंह ने 3 दिन पहले नैनीताल की लड़की से दूसरी शादी की और उसे 1 लाख रुपए भी दिए थे। शादी के 3 दिन बाद ही उस लड़की ने निर्मल सिंह और उसके बच्चे को दूध में नींद की गोली डालकर दे दी। जिससे बच्चा तो बच गया लेकिन निर्मल सिंह की मौत हो गई।
पहली पत्नी को दिया था तलाक
-थाना जगदीशपुरा के आवास विकास सेक्टर-4 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर निर्मल सिंह का घर है।
-वह दिल्ली में नौकरी करते थे।
-चार साल पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था।
-निर्मल का एक बेटा भी है। जो दिव्यांग है।
-तलाक के बाद निर्मल का बेटा निर्मल के साथ ही रहता था।
तीन दिन पहले नैनीताल की लड़की से की थी शादी
-अपने बेटे की देखरेख के लिए निर्मल ने 3 दिन पहले ही नैनीताल की रहने वाली तारा से दूसरी शादी की थी।
-इसके लिए निर्मल ने तारा को एक लाख रूपए भी दिए थे।
-शादी के बाद निर्मल सिंह तारा को लेकर अपने घर आ गए।
-यहां तारा तीन दिन से रह रही थी।
-उसने घर में ज्वैलरी और कैश देख लिया था।
-इसके बाद हत्या की प्लानिंग बनाई।
पत्नी ने दूध में डाली नींद की गोली
-सोमवार को निर्मल के घर में उनका बेटा और पत्नी तारा थी।
-सोमवार को तारा ने पति निर्मल और बेटे को दूध में नींद की गोली डालकर दे दी।
-इससे वे दोनों बेहोश हो गए।
-इसके बाद तारा ने अपने पति निर्मल सिंह की हत्या कर दी।
-जबकि बेटे को मरा हुआ समझकर तारा घर का सामान और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई।
बच्चे के शोर मचाने पर आए पड़ोसी
-मंगलवार दोपहर निर्मल के बेटे के होश में आने पर उसने शोर मचाया।
-जब पड़ोसियों ने आकर देखा तो वह दंग रह गए।
-कमरे में निर्मल सिंह का शव पड़ा हुआ था।
क्या कहना है पुलिस का
-पुलिस ने इस मामले में आशंका जाहिर करते हुए कहा कि तारा के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
-पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!