Sonbhadra Crime News: संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Sonbhadra Crime News: बीजपुर थाना क्षेत्र के लीलाडेवा ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरडार टोला में रविवार की देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध हाल में लटकता पाया जाने से सनसनी फैल गई।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Shweta
Published on: 15 Aug 2021 9:59 PM IST (Updated on: 15 Aug 2021 10:02 PM IST)
पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव
X

पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव 

Sonbhadra Crime News: बीजपुर थाना क्षेत्र के लीलाडेवा ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरडार टोला में रविवार की देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध हाल में लटकता पाया जाने से सनसनी फैल गई। मौके की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है और मामले को चर्चाओं में जमीन को लेकर चल रही तनातनी की स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक बैरडार टोला निवासी मोहनलाल (45) पुत्र रामवृक्ष दोपहर से ही बिना किसी सूचना के घर से गायब था। शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी सलामती को लेकर चिंतित हो उठे। गांव में जाकर पता किया लेकिन उसका पता नहीं चला। तभी किसी ग्रामीण की नजर उसके घर के पीछे स्थित बाउली पर मौजूद पेड़ पर गई तो देखा कि मोहन लाल का शव पेड़ में नायलॉन रस्सी के फंदे से लटका पड़ा था।

जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए और मोहनलाल का शव लटकता देख सन्न रह गए। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की काफी तादाद जमा हो गई। पेड़ से लटक रहे शव का पैर करीब-करीब जमीन से छूता देख तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों का कहना था कि इन दिनों गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद काफी गहराया हुआ था।

मोहनलाल इस मसले को लेकर गांव के कई लोगों से अपनी चिंता भी जता चुका था। उधर, प्रधान मुन्नालाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह का कहना था कि मौत का कारण क्या है? यह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हर पहलू यह घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि जमीन विवाद का मामला इस समय काफी गरमाया हुआ था। मौके पर जो हालात देखे हैं वह भी आत्महत्या के बजाय कुछ और ही इशारा कर रहा है। परिवार के लोग भी मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!