TRENDING TAGS :
समझौते के नाम पर SP नेता ने किया गैंगरेप, गर्भवती हुई महिला
बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के नेता व कैलावन के पूर्व प्रधान और उनके एक साथी पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल से विवाद का समझौता कराने गई एक युवती से दोनों ने गैंगरेप किया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवती साढ़े चार महीने की गर्भवती हो गई।
पीड़ि़त युवती ने क्या कहा
-सोमवार को अदालत में बयान दर्ज कराने आई पीड़ि़ता ने जानकारी दी।
-उसने कहा कि 10 महीने पहले अपने पति से तकरार के बाद वह अपने मायके आ गई थी।
-युवती के पिता ने ससुरार वालों से कई बार समझौता करने के लिए कहा।
-लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया।
-पिता ने शिकारपुर के केलावन के प्रधान व सपा नेता संजय शर्मा से मदद मांगी।
आरोपी (लाल घेरे में)
घर में घुसकर किय रेप
-सपा नेता संजय ने अपने साथी के साथ मिलकर मदद के बजाय युवती से घर में घुसकर रेप किया।
-इतना ही नहीं, दूसरी बार अपने साथी के साथ मिलकर युवती से रेप किया।
-युवती गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी (लाल घेरे में)
अल्ट्रासाउंड से हुआ खुलासा
-इस दौरान मायकेवालों ने समझौता कराकर युवती को ससुराल भेज दिया।
-ससुराल में युवती की तबियत बिगड़ी तो पति ने उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया।
-टेस्ट में पीड़ि़ता 5 महीने की गर्भवती निकली जबकि उसका पति पिछले 10 महीने से उससे अलग था।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
-पति ने जब कड़ाई से पूछा तो पीड़िता ने उसे अपनी आपबीती सुनाई।
-पीड़ित दंपति ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सपा नेता के आगे उसकी नहीं चली।
-सियासी रसूखों के तले दबी पुलिस ने उनका केस ही दर्ज नही किया।
-कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।
पीड़िता ने क्या कहा?
-सपा नेता ससुराल और मायके वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
-पुलिस सपा नेता पर हाथ डालने से बच रही है।
एसपी देहात पंकज पांडेय ने क्या कहा?
-कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद पीड़ि़ता का मेडिकल कराया गया है।
-इस मामले में कोर्ट में पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!