TRENDING TAGS :
बाइक से आए बदमाश, बम निकालकर फेंका, चारों तरफ छा गया धुएं का गुबार
मुरादाबाद: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नवींनगर में बिना नम्बर की बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने शनिवार दिन दहाड़े कालोनी के पार्क में देसी बम मारकर दहशत फैला दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। तेज़ धमाके से कालोनी के लोगों में हलचल मच गई। पार्क के पास लगे धमाके की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जांच में जुट गई।
दीवार में हो गया विस्फोट से गड्ढा
जिले के नवींनगर के पार्क के आसपास रहने वाले लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज धमाके के साथ धुंए का गुब्बार आसमान में छा गया। सब लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। डरे-सहमे लोग जब पार्क में पहुँचे तो उनके होश उस समय उड़ गए जब उन्हें मौके पर देसी बम के पार्ट मिले और सामने की दीवार पर बम फटने का बड़ा सा निशान नजर आया। बम इतना शक्तिशाली था कि जिसने दीवार में भी एक बड़ा सा गढ्डा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी हैं। ये पूरी वारदात पार्क के ठीक सामने एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस वीडियो में दो युवक साफ तौर पर नजर आ रहे हैं और ये जिस बाईक पर वहाँ पहुँचे उस पर भी कोई नम्बर नहीं लिखा हुआ था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!