TRENDING TAGS :
शामली : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, लूट कर भाग रहे थे
शामली : भवन थाना क्षेत्र में सभासद से लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों के पैरो में गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल जनपद शामली के भवन थाना क्षेत्र में सभासद से लूट कर भाग रहे बाईक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बाईक पर बैठे बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वो घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाश मुजफ्फरनगर, शामली में करीब 66 मामलों में वांछित चल रहे थे। हाल में ही इन्होंने बैककर्मी से डेढ लाख रूपये की लूट की थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशे के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस व एक बाईक बरामद की है।
एसपी शामली अजय पाल शर्मा ने बताया कि भवन थाना क्षेत्र में बदमाश सभासद से कुछ समान व कैश लूट कर भाग रहे थे। भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेर रूकने का ईशारा किया तो पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये बिरालसी क्षेत्र के रहने वाले है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!