घड़ी बदलवाने पहुंचा शख्‍स, बात बिगड़ी तो करने लगा पिटाई

sudhanshu
Published on: 17 Jun 2018 9:36 PM IST
घड़ी बदलवाने पहुंचा शख्‍स, बात बिगड़ी तो करने लगा पिटाई
X

फिरोजाबाद: मामूली सी बात को लेकर रविवार को जिले में तनाव व्‍याप्‍त हो गया। जनपद के थाना दक्षिण के सदर बाजार में घड़ी के दुकानदार नवीन उपयाध्याय से घड़ी बदलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और कस्‍टमर में मारपीट होने लगी। कस्‍टमर विशेष समुदाय से ताल्‍लुक रखता है, इसके चलते मामला तनावपूर्ण हो गया। इस मारपीट के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए।

पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा

एसएसपी राहुल यादवेंद्र ने बताया कि पीडित नवीन उपाध्‍याय और एक अन्‍य युवक के बीच हाथापाई हुई थी। धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी और एक विशेष समुदाय के लोगों ने दुकान पर पर धावा बोल दिया, जिसको लेकर बाजार की सभी दुकाने बंद होने लगीं। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर भारी फोर्स भेजकर बवालियों को खदेड़ दिया गया। एहतियात क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!