13 साल की बच्ची को बेचना चाहती थी मां, पिता ने किया मना तो मार डाला

Admin
Published on: 25 April 2016 8:01 PM IST
13 साल की बच्ची को बेचना चाहती थी मां, पिता ने किया मना तो मार डाला
X

बुलंदशहर: एक मां ने अपनी 13 साल की बेटी का सौदा 35 हजार रुपए में कर दिया। जब इस बात का विरोध उसके पति ने किया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बुरी तरह पिटाई कर दी। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। इस मामले में जब केस दर्ज नहीं किया गया तो परिजनों ने शिकारपुर-पहासू रोड़ पर जाम लगाकर पुलिस पर पथराव कर दिया।

कैसे तय किया सौदा ?"

-पहासू थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीखेल में सत्यप्रकाश और उसकी पत्नी पुष्पा रहते थे।

-परिजनों ने बताया कि पुष्पा का पड़ोस में रहने वाले श्यामबाबू से अफेयर चल रहा था।

-श्याम उसकी बेटी नेहा (बदला हुआ नाम) को बेचना चाहते था।

-दोनों ने मिलकर बच्ची का सौदा गाजियाबाद के सतेन्द्र चौधरी से कर दिया।

-इस सौदे का पता जब पुष्पा के पति सत्यप्रकाश को चला तो उसने इसका विरोध किया।

ये भी पढ़ें...नाबालिग रेप विक्टिम ने कहा- पिता ने नहीं, प्रेमी ने किया है प्रेग्नेंट

पुष्पा ने की पति की पिटाई

-पुष्पा ने सत्यप्रकाश की अपने ब्वॉयफ्रेंड श्यामबाबू के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी।

-इलाज के दौरान सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने से इनकार कर दिया।

-पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद केस दर्ज होगा।

धंधा करना चाहती थी मां

-13 साल की बेटी ने बताया कि पिता की हत्या उसकी मां पुष्पा और श्यामबाबू ने मिलकर की है।

-मां उसे पैसे के लिए बेचना चाहती थी। -विरोध करने पर पिता को मार डाला।

-मां खुद भी धंधा करती थी और उसे भी इस गंदे काम में लगाना चाहती थी।

ये भी पढ़ें...

POLICE-VAN

लोगों का फूटा गुस्सा

-मृतक के भाई यतेन्द्र ने पुष्पा और उसके प्रेमी श्यामबाबू के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

-केस दर्ज न होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।

-लोगों ने मृतक सत्यप्रकाश के शव को सड़क पर रखकर शिकारपुर-पहासू रोड़ पर जाम लगा दिया।

-गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

-उन्हों शांत कराने गई पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया।

-इसमें पुलिस जीप के शीशे टूट गए। सीओ रजनी सिंह और एसपी देहात पंकज पांडेय और कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!