TRENDING TAGS :
खुशखबरी! यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती में नहीं जमा कर पाए थे फीस? अब मिलेगा एक और मौका
UP SI भर्ती: तकनीकी कारणों से फीस न भर पाने वालों को फिर मौका, 15 सितम्बर तक करें संशोधन।
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के 4534 पदों के लिए 16.45 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। आवेदकों की संख्या इतनी अधिक थी कि वेबसाइट का एक्सेस ही रिस्पॉन्स नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते लगभग आठ हज़ार अभ्यर्थियों का पेमेंट न हो पाने के कारण आवेदन नहीं हो पाया था। इस मामले को संज्ञान में रखते हुए बोर्ड तकनीकी गड़बड़ी के चलते शुल्क जमा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका देगा। आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया गया है जो 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। इसके अलावा बोर्ड ने अन्य कुछ नए नियम लागू किए हैं जिससे अभ्यर्थियों का पंजीकरण सुरक्षित तरीके से सम्पूर्ण हो। भर्ती बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन(ओटीआर) प्रणाली भी लागू की है जिसके तहत 22 लाख पंजीकरण हो चुके हैं।
दारोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त को शुरु हुआ था, जो गुरुवार रात 12 बजे तक जारी रहा। वहीं बोर्ड ने अब अभ्यर्थियों की मांग पर उन्हें आवेदन में संशोधन करने का भी एक मौका दिया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार को 12 सितंबर सुबह छह बजे आरंभ हुई, जो 15 सितंबर की सुबह छह बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी केवल एक ही बार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। इन व्यवस्थाओं के अलावा भर्ती बोर्ड ने पुलिस भर्ती आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रणाली भी लागू कर दी है। अब तक लगभग 22 लाख अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। बोर्ड ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिद्धांतों से प्रेरित होकर ये प्रकरण लागू किया है। साथ ही बोर्ड द्वारा इस रियायत कार्य प्रक्रिया को देखते हुए छात्रों में थोड़ा संतुष्टि का माहौल है। वैसे इस आगामी प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना होगा। क्योंकि मात्र 4534 सीटों के लिए कुल 16.45 लाख आवेदन हुए है। जो कि वैकेंसीज के हिसाब से बहुत अधिक मात्रा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!