PM Modi Birthday: छात्रों के जीवन को आसान बना सकती हैं पीएम मोदी के जीवन की ये बातें

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके द्वारा स्टूडेंट्स को दी गयी सीख बदल सकती है जीवन, जानें कैसे?

Sonal Verma
Published on: 17 Sept 2025 4:21 PM IST
PM Modi Birthday
X

PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: भारत के प्रसिद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस बार वे आपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं। पीएम मोदी एक साधारण परिवार से हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे वडनगर में हुआ था। इस खास अवसर पर देश-दुनिया से उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। मोदी दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। वैश्विक मंच हो या स्कूली बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा', पीएम मोदी हर क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं। वे स्टूडेंट्स से संवाद कर उन्हें विद्यार्थी जीवन में सफलता पाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। ऐसे में स्टूडेंट के तौर पर आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। यहां पीएम मोदी द्वारा प्रेरणादायक बातें दी गयी हैं।

1.मानसिक रूप से रहे तैयार

स्टूडेंट्स को तनाव से बचना चाहिए और हर तरह की परीस्थितियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं, 'खुद को हर परीस्थिती का सामना करने के लिए तैयार रखना जरूरी है। उदाहरण के लिए, जब हमें कहीं जाना होता है जहां बहुत ठंड होती है, तो हम वहां जाने से कुछ दिन पहले ही मानसिक रूप से तैयारी शुरू कर देते हैं। फिर जब हम आखिरकार उस जगह जाते हैं, तो हमें लगता है कि वहां उतनी ठंड नहीं है जितनी हमने सोची थी और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमने खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया था। हमें पढ़ाई के दबाव से निपटने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी।'

2. टाइम मैनेजमेंट है जरूरी

स्टूडेंट्स लाइम में टाइम मैनेजमेंट का बहुत महत्व है। इसके लिए पीएम मोदी कहते हैं कि स्टूडेंट्स को पुराने क्वेश्चन पेपर्स खूब हल करना चाहिए और प्रश्नों पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। इसलिए अभ्यास बहुत जरूरी है, जिससे आपको अन्य चीजों में पड़ने की जरूरत नहीं होती और छात्र का ध्यान सिर्फ अपनी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों पर ही रहता है।

3. स्टूडेंट करें डिजिटल फास्टिंग

कुछ समय के लिए छात्रों को गेजेट्स दूर रहना चाहिए। पीएम मोदी ने बच्‍चों से कहा कि हमारे आरोग्‍य शास्‍त्र में फास्टिंग का मंत्र है। बदलते समय में अब हमें डिजिटल फास्टिंग की जरूरत है। अब हम देख रहे हैं कि एक ही घर में मां, बाप, बेटा सब अपने अपने मोबाइल में व्‍यस्‍त रहते हैं। पहले लोग यात्रा करते समय गप्‍पे मारते थे, मगर अब मोबाइल में लग जाते हैं। आपको अपने घर में भी एक एरिया तय करना चाहिए जिसे नो टेक्नोलॉजी जोन कहा जाए।

4. करियर चुनने के दबाव से बचें

पीएम मोदी कहते हैं कि, 'दबाव सामाजिक स्थिति और दूसरे पड़ोसियों से आता है। पैरेंट्स को अपने बच्चों को दूसरों के सामने मॉडल की तरह खड़ा नहीं करना चाहिए। सचिन तेंदुलकर, जिन्हें शुरुआती दिनों में क्रिकेट में दिलचस्पी थी, जब उनके माता-पिता ने भी उनका साथ दिया।'

5. अपनी गलतियों से सीखें

छात्रों को अपनी गलतियों पर अफसोस जताने के बजाये उनसे सीख लेनी चाहिए। मोदी कहते हैं कि, 'स्कूल और जीवन के बीच सफलता और असफलता के अंतर को समझना जरूरी है। उन्होंने क्रिकेट मैच का उदाहरण देकर छात्रों को बताया कि मैच के बाद सभी खिलाड़ी मैच का फुटेज देखते हैं और अपने द्वारा की गई गलतियों की समीक्षा करते हैं, ताकि आगे वह गलतियां न दोहराई जा सके।'

पीएम के परिवार में शामलि हैं ये लोग

उनके पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान चलाते थे, जबकि उनकी मां हीराबेन एक गृहिणी थीं। प्रधानमंत्री मोदी के चार भाई हैं: सोमा, अमृत, प्रह्लाद और पंकज, और एक बहन, वसंतीबेन।

1 / 1
Your Score0/ 1
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!