RPSC Exam Calendar 2026: आरपीएससी ने जनवरी से जुलाई तक भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्ज़ाम डेट्स की घोषित

RPSC Exam Calendar 2026: वर्ष 2026 में जनवरी से जुलाई के बीच कुल 13 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 Oct 2025 1:02 PM IST
RPSC Exam Calendar 2026
X

RPSC Exam Calendar 2026

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को दो प्रमुख परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार प्राध्यापक- कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 का आयोजन 31 मई 2026 (रविवार) से 16 जून 2026 (मंगलवार) तक किया जाएगा। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत आयोजित होने वाली प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के साथ कराई जाएगी। इसके अलावा, कनिष्ठ विधि अधिकारी (JLO) प्रतियोगी परीक्षा 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) की परीक्षा तिथि 26 जुलाई 2026 (रविवार) और 27 जुलाई 2026 (सोमवार) निर्धारित की गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्राध्यापक- कृषि परीक्षा 2025 के 500 पदों के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि JLO परीक्षा 2025 के 12 पदों के लिए 13 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल आयोग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा। आयोग ने बताया कि वर्ष 2026 में जनवरी से जुलाई के बीच कुल 13 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे।

जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार

जनवरी 2026: डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) और व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) भर्ती

फरवरी 2026: कनिष्ठ रसायनज्ञ और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती

मार्च 2026: सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य)

अप्रैल 2026: उपनिरीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक कृषि अभियंता परीक्षाएं

मई-जून 2026: स्कूल व्याख्याता और प्राध्यापक (कृषि) परीक्षा

जुलाई 2026: वरिष्ठ अध्यापक और कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!