UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट जारी, देखें कब होगी मुख्य परीक्षा

UKPSC PCS Result 2025: यूकेपीएससी ने नतीजों के साथ-साथ श्रेणीवार कटऑफ, फाइनल आंसर की और प्राप्तांक भी प्रकाशित किए हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Oct 2025 12:17 PM IST
UKPSC PCS Result 2025
X

UKPSC PCS Result 2025

UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर रिजल्ट पीडीएम फॉर्मेट में अपलोड किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं। इस रिजल्ट में उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं जो मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे, जो अगले चरण की प्रक्रिया होगी।

रिजल्ट के साथ जारी हुई कटऑफ और फाइनल आंसर की

यूकेपीएससी ने नतीजों के साथ-साथ श्रेणीवार कटऑफ, फाइनल आंसर की और प्राप्तांक भी प्रकाशित किए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रीलिम्स परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि 15 अभ्यर्थियों के लिए सामान्य बुद्धिमत्ता विषय की पुनः परीक्षा 10 सितंबर 2025 को ली गई थी। आयोग ने अब इन दोनों के संयुक्त परिणाम घोषित किए हैं।

उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें। Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Examination-2025 के आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पीडीएफ फाइल खुलने के बाद अपने रोल नंबर से परिणाम खोजें। चाहें तो इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

मुख्य परीक्षा दिसंबर में होगी

यूकेपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 से 9 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा कराने के लिए लिंक जल्द ही वेबसाइट पर सक्रिय किया जाएगा। विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी होंगे। मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। मुख्य परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंततः आयोग की ओर से फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 123 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Check UKPSC PCS Result 2025

Pre Exam Result Link

कटऑफ/ Cut Off Marks

Final Answar Key

Marks of Candidates

1 / 2
Your Score0/ 2
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!