TRENDING TAGS :
यूपीएससी मेंस में चाहिए सेलेक्शन तो आंसर लिखते समय भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां
UPSC Mains 2025: यूपीएससी मेंस एग्जाम 22 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। इस एग्जाम में आसंर लिखते हुए इन कुछ खास बतों का ध्यान रखें।
UPSC CSE Mains Exam 2025 Last Minute Tips
UPSC Mains 2025 Last Minute Tips: भारत में हर साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएसी का एग्जाम देते हैं। इस एग्जाम में सफल होने के लिए अभ्यर्थी दिन-रात खुद को मेहनत की आग में तपाते हैं तब जाकर उन्हें IAS या IPS जैसे शानदार पदों पर काम करने का अवसर मिलता है। यूपीएससी प्रिलिम्स में सफलता मिलने के बाद मेंस एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स को बहुत ध्यान से इस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि मेंस परीक्षा सिविल सर्विस क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में आपको यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains Exam 2025) में उत्तर लिखते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही ऐसी गलतियां करने से बचना है, जो बेवजह आपके नंबर काट दें। इससे आपका स्कोर कम बनेगा और सेलेक्शन नहीं होगा। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains Exam 2025) में सटीक और संतुलित जवाब लिखने के कुछ खास टिप्स यहां दिये गये हैं।
प्रश्न को सही से समझना
आप किसी सवाल का सही जवाब तभी दे सकते हैं जब आपको सवाल सही से समझ आये। इसलिए एग्जाम में आंसर लिखने से पहले जरूरी है कि आप प्रश्न को समझें कि उसमें पूंछा क्या जा रहा है। अगर आपसे सवाल समझने में गलती हुई तो आप उसका आंसर ठीक से दे ही नहीं पाएंगे। आपके उत्तर में विषय से भटकाव साफ नजर आएगा।
सही रखें आंसर का स्ट्रकचर
उत्तर लिखते हुए कहीं से भी लिखना शुरू ना करें। अपने उत्तर को तीन भागों में बांटे, जिसमें इंट्रो, बॉडी और कन्क्लूजन शामिल है । उत्तर लिखते हुए हेडिंग, सब हेडिंग का प्रयोग जरूर करें। इससे आपका आंसर देखने में भी अच्छा लगता है, साथ ही पढ़ने में सभी चीजें बिल्कुल क्लियर रहती हैं।
जावाब लिखते समय वर्ड लिमिट का रखें ध्यान
अक्सर अभ्यर्थी जाने-अनजाने में एक प्रश्न पर जरूरत से ज्यादा समय देने की गलती कर देते हैं। ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है क्यों कि एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय देने से आपके बाकी प्रश्न छूट सकते हैं। अगर आपको किसी प्रश्न के बारे में अच्छे से उत्तर आता है, तो उसपर वर्ड लिमिट से ज्यादा न लिखें। इससे आप बचे हुए समय को अन्य किसी प्रश्न का उत्तर लिखने में लगा सकते हैं।
अपने उत्तर में अलग-अलग डेटा या आंकडों को जरूर शामिल करें
किसी भी उत्तर में विश्वसनीय सूत्रों से लिए गये आंकडे शामिल करने से आपके उत्तर की विश्वसनियता भी बढ़ जाती है इसलिए अपने उत्तर में अलग-अलग डेटा या आंकडों को जगह देनी चाहिए। बिना डाटा केवल हवा हवाई में आंसर-लिखना आपके उत्तर को पहले ही कमजोर बना देता है। गलत आंकड़े, तिथियां, समितियां और अनुच्छेदों के नाम जितना हो सके इस्तेमाल करने से बचें। आपको जो फैक्ट अच्छे से याद हैं, उन्हें ही उत्तर में लिखें।
दोनों पक्षों के दृष्टिकोण को करें शामिल
यदि किसी उत्तर में आप एक पक्ष की बात करते हैं और दूसरे पक्ष को छोड़ देते हैं तो ऐसे उत्तर असंतुलित माने जाते हैं। किसी प्रश्न में केवल एक पक्ष की बात लिखना भी आपके जवाब को कमजोर कर सकता है। जितना हो सके संतुलित आंसर लिखने का प्रयास करें। निष्कर्ष में दोनों पक्षों की बात करें और सुझावात्मक दृष्टिकोण रखें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!